कैटरीना कैफ की मानें तो उन्होंने कभी वेलेन्टाइन डे नहीं मनाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना का कहना है , " वेलेन्टाइन ...

कैटरीना कैफ बोलीं- मैंने कभी वेलेन्टाइन डे नहीं मनाया |

06:27 Unknown 0 Comments



कैटरीना कैफ की मानें तो उन्होंने कभी वेलेन्टाइन डे नहीं मनाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना का कहना है, "वेलेन्टाइन डे के दौरान मैं हमेशा काम पर रही हूं। भगवान ने चाहा तो जल्दी ही पार्टी होगी। उम्मीद है कि वेलेन्टाइन डे पर हम 'फितूर' की सक्सेस पार्टी करेंगे।" शॉकिंग- सात साल का अफेयर और एक भी वेलेन्टाइन डे नहीं...


कैटरीना कैफ का यह बयान काफी चौंकाने वाला है। दरअसल, रणबीर और कैटरीना सात साल तक रिलेशनशिप में रहे हैं। दोनों ने कभी अपने रिश्ते की बात पब्लिकली नहीं मानी, लेकिन कहा जाता है कि 2009 की हिट फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' के सेट पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। इतना ही नहीं, 6 महीने तक वे लिव-इन रिलेशनशिप में भी रह चुके हैं। हां, पिछले कुछ दिनों से मीडिया में उनके ब्रेकअप की खबरें जरूर छाई हुई हैं।

0 comments:

Note: only a member of this blog may post a comment.