कैटरीना को मनाने की कोशिश, सिगरेट छोडे़ंगे रणबीर कपूर!
रणबीर कपूर और कैटरीना के रिश्तों में पिछले कुछ दिनों से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। दोनों के अलग होने की भी खबरें आईं। हालांकि, दोनों इस बात से इंकार करते रहे हैं।
अब खबर है कि रणबीर, कैटरीना को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सिगरेट छोड़ने का तय किया है। पहले कई बार कैटरीनारीना उनसे सिगरेट छोड़ने की बात कह चुकी हैं। वे उन्हें मेडिकली एडवाइस के लिए एक ऑस्ट्रेलियन क्लीनिक भी लेकर गई थीं।
उनकी बात का सम्मान करते हुए रणबीर ने सिगरेट काे अलविदा कहने का मन बनाया है। ये भी उल्लेखनीय है कि 2012 में दिए एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था कि यदि वे सिगरेट पीते पाए जाएं तो उन्हें लोग फर्जी कह सकते हैं।
इस इंटरव्यू में रणबीर ने यह भी कहा था कि उन्होंने अपनी मां से वादा किया है कि यदि फिल्म बफीर् हिट हो जाती है तो वे सिगरेट छोड़ देंगे। ये फिल्म हिट भी हो गई, लेकिन रणबीर ने सिगरेट नहीं छोड़ी।
'कभी नहीं मनाया वैलेंटाइन-डे'
कैटरीना का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में कभी वैलेंटाइन डे नहीं मनाया है। न अपने किसी प्रेमी की उपस्थिति में और न अनुपस्थिति में। उन्होंने हमेशा इस दिन काम ही किया। जब बाकी दुनिया वैलेंटाइन- डे मनाती हैं तब वे अपना काम कर रही होती हैं।
रणबीर कपूर और कैटरीना के रिश्तों में पिछले कुछ दिनों से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। दोनों के अलग होने की भी खबरें आईं। हालांकि, दोनों इस बात से इंकार करते रहे हैं।अब खबर है कि रणबीर, कैटरीना को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सिगरेट छोड़ने का तय किया है। पहले कई बार कैटरीनारीना उनसे सिगरेट छोड़ने की बात कह चुकी हैं। वे उन्हें मेडिकली एडवाइस के लिए एक ऑस्ट्रेलियन क्लीनिक भी लेकर गई थीं।
उनकी बात का सम्मान करते हुए रणबीर ने सिगरेट काे अलविदा कहने का मन बनाया है। ये भी उल्लेखनीय है कि 2012 में दिए एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था कि यदि वे सिगरेट पीते पाए जाएं तो उन्हें लोग फर्जी कह सकते हैं।
इस इंटरव्यू में रणबीर ने यह भी कहा था कि उन्होंने अपनी मां से वादा किया है कि यदि फिल्म बफीर् हिट हो जाती है तो वे सिगरेट छोड़ देंगे। ये फिल्म हिट भी हो गई, लेकिन रणबीर ने सिगरेट नहीं छोड़ी।
'कभी नहीं मनाया वैलेंटाइन-डे'
कैटरीना का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में कभी वैलेंटाइन डे नहीं मनाया है। न अपने किसी प्रेमी की उपस्थिति में और न अनुपस्थिति में। उन्होंने हमेशा इस दिन काम ही किया। जब बाकी दुनिया वैलेंटाइन- डे मनाती हैं तब वे अपना काम कर रही होती हैं।
Source : Bollywood Bhaskar
Source : Bollywood Bhaskar
0 comments:
Note: only a member of this blog may post a comment.