अनुष्का शर्मा को लात मारते हुए विराट कोहली का यह फोटो वायरल हो रही है। इसे फोटोशॉप के जरिए दो पिक्चर्स को जोड़कर बनाय...

विराट ने मारी अनुष्का को लात, वायरल हुई PHOTO

08:19 Unknown 0 Comments

अनुष्का शर्मा को लात मारते हुए विराट कोहली का यह फोटो वायरल हो रही है। इसे फोटोशॉप के जरिए दो पिक्चर्स को जोड़कर बनाया गया है। दरअसल, इन दिनों अनुष्का-विराट के ब्रेकअप की खबरें टॉक ऑफ टाउन बनी हुई है। ऐसे में किसी यूजर ने इनकी दो फोटोज को जोड़ इंटरनेट पर अपलोड कर दिया है। 



अनुष्का की यह फोटो असल में ब्लैक एंड व्हाइट हैं, जो वोग मैगजीन के 2014 इशू के लिए उन्होंने खिंचवाई थी। वहीं, फ्लाइंग मशीन के लिए करवाया गया विराट का यह फोटोशूट भी काफी पुराना है।



Source : Dainik Bhaskar

0 comments:

Note: only a member of this blog may post a comment.